सांचौर । जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा टीम ने आगामी फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर एवं कार्यक्रम शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार द्वारा बुधवार को बागोड़ा उपखंड मुख्यालय बस स्टैंड पर मावा भट्टा संचालकों द्वारा अन्यत्र भेजे जाने वाले मावे की टोकरियों को खुलवा कर मावे और खोआ के नमूने लिए।
जिला सीएमएचओ डॉ बीएल बिश्नोई ने बताया कि बागोड़ा उपखण्ड मुख्यालय के आस पास के करीब दस गाँवो में संचालित मावा भट्टों पर तैयार मावा और खोआ बसो द्वारा अहमदाबाद भेजा जा रहा था। उक्त मावा और खोआ बस स्टैंड पर एकत्रित किया गया था, जहाँ खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा निरीक्षण कर संबंधित भट्टा संचालक को बुलाकर अमानक होने के संदेह के कारण खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत मावा और खोआ का नमूनीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिए गए नमूनों को जांच हेतु जोधपुर स्थित लैब भिजवाया गया हैं तथा लैब द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर आगामी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार, महेंद्र सिंह सहित जिला खाद्य सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।