कार से 7 करोड़ की नकदी जब्त, दो युवकों को लिया हिरासत में

नरेन्द्र सिंह भाटी

आबूरोड।  जिला पुलिस ने आबूरोड के समीप गुजरात सीमा मावल पर कार्रवाई करते हुए सात करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। हवाला की यह राशि दिल्ली से अहमदाबाद जा रही थी। पुलिस ने कार सवार दो जनों को हिरासत में लिया है

पुलिस के अनुसार लग्जरी कार के अन्दर सीट के नीचे बॉक्स बनाया हुआ था। पुलिस ने जांच के दौरान इस बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें नोटों के बंडल भरे मिले इसके बाद दो कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर कार व नकदी जब्त कर लिए। गिनती में यह नकदी सात करोड़ से ज्यादा मिली। नोटों की गिनती के लिए पुलिस ने मशीन मंगवाई।

error: Content is protected !!