जोधपुर। नेहा क्रिकेट एकडेमी व नेहा स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित मुस्लिम टी 20 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गये। आयोजन सचिव आमीन खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड उचियारड़ा में खेली जा रही है।
संयोजक वसीम अहमद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में नवकार सैमसंग कैफे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें मोहम्मद आलिम ने 49 रन व रिजवान ने 19 रन बनाए एवं एहसान ने 4 विकेट व अमन बैग ने 2 विकेट हासिल किये। जवाब में आयरन तारीब फिटनेस ने 19 ओवर में 181 रन बनकर जीत हासिल की, जिसमें आसिफ मोलानी ने 85 व वसीम मोदी ने 34 रन बनाये और वासिद ने 3 व जुबेर अली ने एक विकेट हासिल किये। इस मैच में आसिफ मौलानी मैन ऑफ द मैच प्लेयर बने।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में नेशनल मेडिकल ने पहले बल्लेबाज़ी करते होए 18 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें आरिफ बेलिम ने 37 व शकील ने 14 रन बनाये एवं फरहान कुरैशी ने 3 विकेट व मोहसिन खान-खुश अली ने दो-दो विकेट हासिल किये। इसके जवाब में कुरैशी क्लब सीनियर ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बनाकर जीत हासिल की, जिसमें शोएब खान ने 60 रनों की धुआंधार पारी खेली व आसिफ़ कुरैशी ने 22 रन बनाये एवं वाजिद हुसैन ने दो विकेट हासिल किये। इस मैच में शोएब खान को मैन ऑफ द मैच प्लेयर चुना गया।