जोधपुर की खाद्य सुरक्षा टीम एक्शन में,गोवर्धन घी का लिया सैंपल,जय श्री कृष्णा घी को किया सीज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा, विजय कंवर, रेवत सिंह, सुरेश माली की टीम एक्टिव मोड पर

जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह केसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है एवं दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस अभियान को महा अभियान का रूप दिया गया है पूरे प्रदेश में सभी खाद्य निरीक्षक रात दिन एक करके सैंपल दे रहे हैं जिससे जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके जोधपुर में रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर की टीम ने अनिल एजेंसी का निरीक्षण किया यहां से मिलावट की आशंका को देखते हुए जय श्री कृष्णा घी का नमूना लेकर 167 लीटर घी सीज किया है।
दूसरी कार्यवाही मंडोर मंडी स्थित रिद्धि सिद्धि सेल्स कॉर्पोरेशन पर की गई हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवत सिंह एवं सुरेश माली ने यहां का निरीक्षण किया यहां से गोवर्धन घी का सैंपल लिया गया है।
तीसरी कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवत सिंह एवं सुरेश माली ने की।
टेलर गली त्रिपोलिया बाजार से मिठाई चॉकलेट, काजू कतली, कलाकंद, मिठाई, चमचम के सैंपल है।
साथ ही खाद्य परिसर में साफ सफाई रखना एवं फूड लाइसेंस को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।
सभी जगहों से लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा एवं रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

error: Content is protected !!