अनीता चौधरी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की मेहनत रंग लाई

जोधपुर। बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है पिछले कई दिनों से गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रात दिन एक कर रही थी। कई टीमें गठित करके अलग अलग जगहों पर भेजा गया था। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलामुद्दीन को सड़क मार्ग से जोधपुर लाया जा रहा है। संभवत दोपहर तक पुलिस टीम जोधपुर पहुंच जाएगी उसके बाद कई राज का खुलासा होगा।

प्रारंभिक पूछताछ में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन ने हत्या की बात को स्वीकारने की सूचना है। लेकिन गुलामुद्दीन शातिराना अंदाज से बार बार अपनी बात से मुकर रहा है और बयान बदल रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर शायद किसी डील और सौदेबाजी की बात को भी नकारा नहीं जा सकता है जिसका पूरा खुलासा जल्द हो जाएगा।
इस पूरी वारदात में किस किस का हाथ रहा है कड़ी से कड़ी जोड़ी जाएगी।
गिरफ्तारी से पहले पुलिस से बचने के लिए गुलामुद्दीन सोशल मीडिया पर पूरी नजरे रखता था एवं मीडिया में चलाई जा रही खबरों को भी देखता था जिससे हत्याकांड से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।
वही रियल स्टेट कारोबारी तैयब अंसारी को भी पुलिस ने फिर से हिरासत में लिया है। संभवत मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से रूबरू और क्रॉस इन्वेस्टिगेशन करवाने के उद्देश्य से लिया गया है हिरासत में, एक दो दिन में पुलिस द्वारा सारी जानकारी दी जा सकती है और पूरे हत्याकांड की एक एक कड़ी जोड़कर पूरा खुलासा जल्द हो जाएगा।

error: Content is protected !!