बोरानाडा स्थित पंकज कनफेक्शनरी पर पुलिस ने दी दबिश, बन रही थी पारले की नकली चॉकलेट

पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रसिद्ध नाम और लोगो की नकल कर नकली चॉकलेट बनाने वाली जोधपुर की कंपनी का पर्दाफाश
जोधपुर। पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट्स के नाम और लोगो की नकल करके नकली चॉकलेट बनाने वाली जोधपुर स्थित पंकज कन्फेक्शनरी कंपनी का भांडाफोड़ किया गया। यह कंपनी पार्ले प्रोडक्ट्स के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट स्टाइल की हूबहू नकल कर चॉकलेट्स बाजार में बेच रही थी, जो बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय व प्रसिद्ध चॉकलेट्स की डुप्लीकेसी है ।
पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की कानूनी सलाहकार फर्म नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी द्वारा इस मामले में कार्रवाई की गई। कंपनी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जोधपुर में स्थित पंकज कन्फेक्शनरी कंपनी पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रसिद्ध ब्रांड नेम और लोगो की नकल करके नकली चॉकलेट्स बना रही है। इन नकली उत्पादों की पैकेजिंग और डिज़ाइन पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडमार्क से मिलती-जुलती थी, जिससे उपभोक्ताओं को धोखा मिल रहा था।
इसके बाद, पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ताओं द्वारा वाद दायर किया। न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्न श्याम स्वरूप गौड़ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पंकज कन्फेक्शनरी के परिसर पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली चॉकलेट्स जब्त की। जांच में पाया गया कि चॉकलेट्स पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए बेची जा रही थी। इस उत्पाद को सील कर दिया गया है।
12 नवंबर 2024 को, नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ताओं, नम्रता जैन और विजय सोनी के नेतृत्व में जोधपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के साथ वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर फैक्ट्री पर दबिश दी गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद हो रही चॉकलेट्स को जब्त किया गया।
वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा जारी आदेश के बाद, अब किसी भी व्यक्ति द्वारा इन नकली चॉकलेट्स को खरीदना, स्टॉक करना, बेचना, प्रचारित करना या विज्ञापन करना न्यायालय के आदेश का उल्लंघन माना जाएगा, और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!