जोधपुर। नगर निगम उत्तर के वार्ड 31 से पार्षद मोहम्मद हसन खान के पार्षद निधि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार, जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष सईद अंसारी, उप–महापौर अब्दुल करीम जोनी की अध्यक्षता में किया गया । इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद हसन खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। हसन खान ने बताया कि वार्ड 31 में विभिन्न सड़कों के निर्माण वह सीवरेज लाइन डालने के लिए निगम से 25 लाख रुपए का पार्षद निधि से विकास कराए जाएंगे । हसन खान ने बताया कि वार्ड में निरंतर विकास कार्य जारी है और आने वाले समय में भी वार्ड में अन्य विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इससे पूर्व वार्ड की वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन की समस्या जैन पापड़ से मोती चौक तक एक फीट की सीवरेज लाइन डालने का कार्य पूर्ण कराकर वार्ड वासियों को बड़ी राहत दी। इस सीवरेज लाइन पर नगर निगम द्वारा लगभग 19 लाख रुपए व्यय किए गए। समस्त विकास कार्यों के लिए नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पार्षद अख्तर खान, पार्षद मोहम्मद असलम खान, अरशद चौहान, ठेकेदार राजकुमार, कौम सौदागरान के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, कांग्रेस, आरिफ मास्टर, रमजान खान, मोहम्मद साजिद मामा, सलीम भाई मैंवाफरोश ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद फारुक खान आदि उपस्थित रहे। विकास कार्य शुरू करने पर स्थानीय निवासियो ने पार्षद हसन खान का आभार प्रकट किया।