आरसीएम कंपनी की चाय पत्ती पाई गई अनसेफ बाजार से रिकॉल करने के निर्देश

खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी एवं मनीष शर्मा की टीम ने की कार्यवाही

भीलवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिओ इलायट प्रीमियम चायपत्ती का गोआ में नमूना लिया गया था। नमूना लेने के बाद उसको प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया था। जांच के बाद इलायट प्रीमियम चाय पत्ती अनसेफ पाई गई। जिसकी सूचना गोआ के खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा राजस्थान के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को दी गई थी। इसके बाद कंपनी को उक्त खाद्य पदार्थ के अनसेफ पाए गए संबंधित बैच के समस्त माल को बाजार से रिकॉल हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा उक्त फर्म का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के उपरांत निर्माण की जा रही इलायट प्रीमियम चाय पत्ती का नमूना लेते हुए फर्म पर मौजूद 11321 किलो चाय पत्ती को सीज किया गया है एवं लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच हेतू भिजवाया जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

error: Content is protected !!