अजमेर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पिछले आठ माह से खाद्य सुरक्षा दल एक्टिव है और लगातार सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत अजमेर खाद्य सुरक्षा दल केसरगंज स्थित ओम ट्रेडर्स पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां ज्ञान डेयरी द्वारा निर्मित ज्ञान घी का सैंपल लिया गया है।
ये कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी ने की है एवं जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।