खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी की टीम ने की कार्यवाही
भीलवाड़ा। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत भीलवाड़ा खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहर में घूम कर मिलावट की रोकथाम हेतु लगातार जांच कर रहे हैं। इसी कड़ी में पतंजलि आरोग्य केंद्र से काऊ घी का सैंपल लिया गया है एवं सोमानी ट्रेडिंग से लाल मिर्च पाउडर एवं हल्दी पाउडर शिव शक्ति किराना से काली मिर्च बादाम, काजू एवं शिव शक्ति बेकर्स से क्रीम रोल का नमूना लिया गया है। सभी लिए गए नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा एवं मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।