जोधपुर। मारवाड़ हेल्प ऑर्गेनाईजेसन के तत्वाधान में मारवाड़ आईडल 2025 (धुन धोरा री) सिन्गिग टेलेन्ट हन्ट कॉम्पीटीसन के प्रथम चरण में कुल 295 राजस्थान के प्रतिभागियों ने आवेदन किया जिसके ऑडिशन 5 व 6 जनवरी 2025 को जोधपुर में सम्पन्न हुऐ जिसमें से कुल 100 प्रतिभागियों को दूसरे चरण में सलेक्ट किया गया।
दूसरे चरण क ऑडिशन दिनांक 15 व 16 जनवरी 2025 को स्काई ग्रीन कैफे जमजम होटल के पास, डाली बाई चौराहा पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हुवे । आज तीसरा चरण 18 जनवरी को 4 से 9 बजे आयोजित और चौथा चरण 20 जनवरी 2025 होटल अम्बा इन्टरनेशन में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा।
प्रतियोगिता का अंतिम पांचवा चरण 26 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे से खुले मंच पर आमजनता के समक्ष होगा, प्रतियोगिता के विजेता को 1 लाख का नकद पुरस्कार और टॉप 3 प्रतिभागियों को म्युजिक स्टुडियों के माध्यम से कवर सान्ग रिकार्ड व रिलीज का मोका दिया जायेगा, 26 जनवरी को ग्रान्ड फिनाले के दिन म्युजिक इण्डस्ट्रीज से जुड़े सेलेब्रिटी मौजूद रहेगें।
प्रतियोगिता के जज पनल में डॉ. स्वाती शर्मा, अनुराग अग्रवाल, डिम्पल गौड़, विशाल थानवी, मौजूद रहेगें।
आयोजन समिति से पंकज पुरोहित, मोहित सोंलकी, कपिल जैन, सौरभ मेहता, अमजद खान, सीमा मिश्रा एवं अन्य साथीगण मौजूद रहेगें।