जोधपुर खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्यवाही, नकली फॉर्च्यून तेल की फैक्ट्री पर छापेमारी

खेजड़ला में नकली रिफाइंड सोयाबीन फॉर्च्यून तेल बनाया जा रहा था

जोधपुर। पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई खेजड़ला में मेसर्स जय अंबे ऑयल मिल पेट्रोल पंप के पास खेजड़ला में रिफाइंड सोयाबीन तेल की इकाई पर फॉर्चून कंपनी के प्रतिनिधि हेमंत बाडिया द्वारा बिलाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई फॉर्च्यून तेल की कॉपीराइट में तेल पेकिंग इकाई में फॉर्चून तेल की नकल की जा रही थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर खाद्य विभाग को सूचना दी गई और जिस पर तेल पेकिंग इकाई पर फॉर्चून तेल के कई रैपर ,बोतल, टिन ,मौके पर पाए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तेल का सैंपल लिया गया और कंपनी के प्रतिनिधि व पुलिस के द्वारा कॉपीराइट में कार्रवाई की गई मौके पर बिलाड़ा थाना प्रभारी व फॉर्चून कंपनी के प्रतिनिधि व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवत सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली उपस्थित थे।

error: Content is protected !!