जोयआलुक्कास ने जोधपुर में शोरूम का उद्घाटन किया, ग्राहकों को मिलेगी विशेष छूट

जोधपुर। दुनियाभर में मशहूर ज्वेलरी ब्रांड जोयआलुक्कास ने 9 फरवरी को जोधपुर में अपने नए और शानदार शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। यह लॉन्च इवेंट ब्रांड के विस्तार की एक बड़ी उपलब्धि रही, जिससे जोधपुर के लोगों को बेहतरीन गहनों का कलेक्शन और शानदार खरीदारी का अनुभव मिल सका।

इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए, जोयआलुक्कास ने खास उद्घाटन ऑफर दिए, जिसमें सोने, हीरे और कीमती गहनों के मेकिंग चार्ज पर 50% की छूट शामिल थी। यह ऑफर गहने पसंद करने वालों के लिए खुशी लेकर आया। नया शोरूम अपने खूबसूरत डिज़ाइन और बेहतरीन ग्राहक सेवा के साथ लग्जरी ज्वेलरी शॉपिंग का नया अनुभव देने का वादा करता है। इस विस्तार के साथ, जोयआलुक्कास भारत में अपनी पकड़ और मजबूत कर रहा है और लोगों को शानदार कारीगरी व बेहतरीन गुणवत्ता के गहने देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहा है।

जोयआलुक्कास का जोधपुर शोरूम खास अंदाज और शानदार डिज़ाइन के साथ बनाया गया है। इसमें आधुनिक सजावट, बड़ा खरीदारी क्षेत्र और बेहतरीन सुविधाएं हैं, जो हर ग्राहक को आरामदायक और शानदार अनुभव देते हैं। शोरूम में दुनिया भर से चुनकर लाए गए नए और क्लासिक डिज़ाइन वाले गहनों का शानदार कलेक्शन दिखाया जाएगा।

नए शोरूम के बारे में बात करते हुए, जोयआलुक्कास ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री जोय आलुक्कास ने कहा, “हमें खुशी है कि हम जोधपुर में जोयआलुक्कास की बेहतरीन गुणवत्ता और नई सोच की परंपरा ला रहे हैं। हमारा नया शोरूम ग्राहकों को एक खास और यादगार ज्वेलरी शॉपिंग अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमारे सुंदर गहनों के कलेक्शन से लेकर बेहतरीन ग्राहक सेवा तक, हर चीज़ को जोधपुर के लोगों की पसंद और ज़रूरत के हिसाब से तैयार किया गया है।

 

error: Content is protected !!