कायमखानी समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, बंबा कायमखानी बना चैंपियन

जोधपुर। कायमखानी समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ, जिसमें बंबा कायमखानी ने सोलंकी ऑटो कंसल्ट को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

शानदार प्रदर्शन के लिए लिबर्टी क्लब के साजिद खान को “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया, जबकि सोलंकी ऑटो कंसल्ट के समीर खान को “बेस्ट बॉलर” का खिताब दिया गया।

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच

टूर्नामेंट के संयोजक इमरान खान और याकूब खान ने जानकारी दी कि पहले सेमीफाइनल में सोलंकी ऑटो कंसल्ट ने बीजेएस कायमखानी को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बंबा कायमखानी ने लिबर्टी क्लब को शिकस्त दी।

फाइनल मुकाबले में बंबा कायमखानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलंकी ऑटो कंसल्ट को मात दी और चैंपियन बना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सोलंकी, महापौर कुंती परिहार, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान, पार्षद इरफान बेली, पार्षद नदीम इकबाल, और बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट ने समाज में खेल और भाईचारे की भावना को और मजबूत किया।

error: Content is protected !!