सिबिल स्कोर को लेकर बैंक अब आपको लोन देने से मना नहीं कर सकते, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम आदेश

सिबिल स्कोर कम होना लोन के लिए अपात्रता का कारण नहीं हो सकता, बैंको पर कसेगा शिकंजा

नई दिल्ली।।अगर आपका CIBIL Score खराब है और बैंक बार-बार लोन देने से मना कर रहे हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक ऐसा फैसला सुनाया है, जिसने बैंकों को बड़ा झटका दिया है और उन लोगों को राहत दी है, जिनका सिबिल स्कोर कम है। इस फैसले के बाद बैंकों को अब सिर्फ CIBIL Score के आधार पर लोन देने या न देने का फैसला करने की आज़ादी नहीं होगी।

ये कहा सुप्रीम कोर्ट ने 

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि बैंक सिर्फ अच्छे CIBIL Score वालों को ही लोन नहीं दे सकते। कोर्ट ने कहा कि बैंक को लोन मंजूरी देने के लिए सिबिल स्कोर के अलावा भी कई फैक्टर देखने चाहिए, जैसे- व्यक्ति की आय, नौकरी, संपत्ति, आर्थिक स्थिति आदि। इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा, जो अपनी इनकम के हिसाब से लोन चुकाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन सिर्फ CIBIL Score कम होने की वजह से लोन नहीं मिल पाता।

क्या है बैंक और CIBIL Score का कनेक्शन

बैंक आमतौर पर लोन देने से पहले CIBIL Score चेक करते हैं, जो 300 से 900 के बीच होता है। अगर यह स्कोर 750 या उससे ऊपर होता है, तो लोन मिलने में आसानी होती है। लेकिन जिनका स्कोर 750 से नीचे होता है, उनके लिए लोन अप्रूवल मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं, लेकिन उनके पुराने क्रेडिट हिस्ट्री की वजह से CIBIL Score कम रहता है और बैंक लोन देने से मना कर देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कड़ा रुख अपनाया और बैंकों को हिदायत दी कि वे सिर्फ सिबिल स्कोर पर ही निर्भर न रहें, बल्कि लोन देने के लिए बाकी चीजों को भी ध्यान में रखें।

इस फैसले से क्या बदलाव होंगे

इस फैसले का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिनका CIBIL Score कम है, लेकिन वे लोन चुकाने की क्षमता रखते हैं। अब बैंक सिर्फ कम सिबिल स्कोर की वजह से किसी को लोन देने से मना नहीं कर सकते। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनके पास एक स्थिर आय है, लेकिन किसी वजह से उनका CIBIL Score ठीक नहीं है।

इसके अलावा, बैंकों की लोन देने की पॉलिसी में भी बदलाव होगा। अब लोन देने के नियम ज्यादा पारदर्शी और लचीले होंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन मिल सकेगा और बैंकिंग सिस्टम में भी सुधार आएगा।

आपके जीवन में क्या बदलाव लाएगा ये यह फैसला

अगर आपका CIBIL Score खराब है और आपको लोन नहीं मिल रहा था, तो अब आपके पास एक नया मौका है। इस फैसले के बाद बैंक को आपके बाकी फाइनेंशियल डिटेल्स भी देखने होंगे, जैसे आपकी इनकम, जॉब सिक्योरिटी, और आपकी लोन चुकाने की क्षमता। अगर ये सभी चीजें सही पाई जाती हैं, तो बैंक को आपको लोन देने से इनकार करने का अधिकार नहीं रहेगा।

error: Content is protected !!