जयपुर। आयुष विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जवाहर कला केंद्र में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय आयुष आरोग्य मेला संपन्न हुआ। मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग एवं अन्य हर्बल चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों को नि:शुल्क परामर्श और उपचार दिया गया।यूनानी कपिंग शिविर प्रभारी डॉ. मोहम्मद रोशन ने बताया कि कपिंग थेरेपी मांसपेशियों के दर्द, ब्लड सर्कुलेशन और डीप टिशु मसाज के लिए कारगर साबित हो रही है। यह तकनीक विशेष रूप से पीठ, कमर, कंधे और घुटनों के दर्द में राहत देती है।मेले में यूनानी चिकित्सा ओपीडी और कपिंग थेरेपी शिविर के तहत डॉ. निसार अहमद, डॉ. लियाकत अली मंसूरी, डॉ. मोहम्मद आदिल सहित कई विशेषज्ञों और नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. सरफराज अहमद ने यूनानी चिकित्सा द्वारा स्किन डिजीज के उपचार पर व्याख्यान दिया। आरोग्य मेला सफलतापूर्वक संपन्न होने पर निदेशक डॉ. मनमोहन खींची और अतिरिक्त निदेशक डॉ. शौकत अली अंसारी को सम्मानित किया गया।