नकली घी होने के संदेह में शुद्ध प्लस घी को सीज कर सैंपल लिया

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर की टीम ने की कार्यवाही

जोधपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जोधपुर की खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने बालेसर स्थित महावीर ट्रेडिंग कंपनी पर कार्यवाही करते हुए फर्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नकली होने के संदेह में वहां रखा 330 लीटर शुद्ध प्लस घी को सीज किया गया है एवं घी के नमूने लिए गए हैं जिनको जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर की टीम ने की कार्यवाही।

error: Content is protected !!