घटिया 800 लीटर सरसों तेल किया जब्त, स्टोरेज टैंक भी सीज

मोती लंगर और राजा रानी ब्रांड के नाम से पैक कर बेचा जा रहा था तेल

दैनिक महका संसार/सांचौर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने हीरा मोती इंडस्ट्रीज, माखुपुरा में कार्रवाई की। टीम ने 800 लीटर सरसों का तेल जब्त किया। यह तेल अलग अलग 1, 2, 5 और 15 लीटर की पैकिंग में पैक कर बेचा जा रहा था । खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने स्टोरेज टैंक को भी सीज कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार ने बताया कि पुलिस की सूचना पर उनकी टीम फैक्ट्री में पहुंची। इस फैक्ट्री में मोती लंगर और राजा राणी ब्रांड के नाम से पैकिंग मिली।

घटिया क्वालिटी के तेल की आशंका से सीज किया

मिलावट के संदेह पर तेल व टैंक को सीज किया गया। सैंपल भरे गए। जिन्हें जांच के लिए भिजवाया जाएगा। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।

error: Content is protected !!