नागौर- जोधपुर हाइवे बनेगा फोरलेन, परियोजना को मिली मंजूरी

नागौर-जोधपुर कनेक्टिविटी के लिए 787.33 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

जोधपुर। नागौर और जोधपुर के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 87.63 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन में अपग्रेड करने की परियोजना को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस 787.33 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति दी, जिससे यातायात तेज और सुरक्षित होगा।

परियोजना का मिलेगा आमजन को लाभ

इस परियोजना में 6.55 किलोमीटर लंबा बाईपास भी प्रस्तावित है, जिससे बावड़ी शहर में भारी वाहनों का दबाव कम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी। चौड़ीकरण के बाद सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम भी घटेगा।

व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, दुघटनाओं में आएगी कमी

बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से किसानों, व्यापारियों और उद्योगों को सीधा लाभ होगा। पर्यटन स्थलों तक आसान पहुंच होने से राजस्थान में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी साथ ही इस रोड़ पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।

शेखावत ने जताया आभार

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।