जोधपुर। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे पीसीसी महासचिव आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड कम्पनी चैयरमैन व नाडोल आशापूरा माताजी मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष करणसिंह उचियारङा व अर्जुनसिंह उचियारङा के माताजी लहरकंवर का शुक्रवार को निधन हो गया उनकी माताजी लहरकंवर 86 वर्ष के थे । शनिवार को उनके गाँव उचियारङा में अन्तिम संस्कार हुआ।
करणसिंह उचियारङा के माताजी माजीसा लहर कंवर के देवलोक गमन के उपरांत उचियारड़ा रावला में परंपरागत रूप से उनकी बैकुंठी सजाई गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना, अंतिम दर्शन एवं समस्त धार्मिक विधियों के बाद उनकी बैकुंठ यात्रा संपन्न हुई। माताजी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होते समय हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और नम आंखों से विदाई दी गई। उनके बेटे करणसिंह उचियारड़ा व अर्जुनसिंह उचियारड़ा ने मुखाग्नि दी। राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह,पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा,प्रतिपक्ष नेता टिकाराम जूली,केन्द्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत,केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी,बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल,चुरू सांसद राहुल कस्वा,पाली विधायक भीमराज भाटी,भीनमाल विधायक डॉ.समरजीतसिंह,कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल,पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एआईसीसी सचिव दिव्या मदेरणा, बाङमेर जैसलमेर पूर्व सांसद मानवेंद्रसिह जसोल,जोधपुर पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई,सहित कई कांग्रेस व भाजपा नेताओ ने ट्वीट कर करणसिंह उचियारङा के माताजी के निधन पर श्रद्धांजली अर्पित की
इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, राज्यमंत्री केके विश्नोई,शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौङ,पाली विधायक भीमराज भाटी,आरटीडीसी पूर्व चैयरमैन धर्मेंद्रसिंह राठौड़,पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह सोलंकी,महापौर कुन्ती परिहार,लूणी पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई,शहर पूर्व विधायक मनीषा पंवार,पूर्व राजसीको अध्यक्ष मेघराज लोहिया,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान,नरेश जोशी,उपमहापौर अब्दुल करीम जोनी पीसीसी महासचिव भूराराम सिरवी,पीसीसी सचिव नरपत पन्नु,राजेश गहलोत,भोपालसिंह बङला,सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।