जोधपुर। चोका क्षेत्र में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के चलते सिंधी समाज से जुड़े गवर्नमेंट कर्मचारी लाइनमैन वसीम खान की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वसीम खान एक ऑनलाइन शिकायत पर कार्य करने के लिए गए थे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से 15 मिनट के लिए लाइन शटडाउन करने की बात कही थी, लेकिन बिना पूर्व सूचना या कॉल के लाइन चालू कर दी गई, जिससे वसीम खान को करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिजनों और समाजजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। परिजनों ने मांग की है कि वसीम खान के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा तथा उनके छोटे भाई को सरकारी नौकरी दी जाए।
इस दर्दनाक हादसे के बाद एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया गया। धरने में समाज के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिनमें हाजी इकलास खान, सूरसागर विधायक प्रत्याशी इंजीनियर शहजाद अय्यूब खान, पार्षद यूसुफ खान गठसा, जाकिर ख़ान मारवाड़, शाबुद्दीन खान, हकीम खान, संजय खान, अब्बास खान, लतीफ खान और समाज के कई साथी मौजूद रहे। समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उचित न्याय नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।