मंडोर कृषि मंडी में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का हुआ आयोजन

जोधपुर। आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान के निर्देशों पर मंडोर मंडी खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (रजि ) के सहयोग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर शनिवार को सामुदायिक भवन मंडोर मंडी, जोधपुर में फूड लाईसेन्स रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की उक्त शिविर में व्यापारियों द्वारा भारी उत्साह देखा गया जिसमे 72 लाइसेंस के आवेदन प्राप्त हए जिससे पांच लाख इक्कीस हजार रूपए का राजकीय राजस्व प्राप्त हुआ उक्त शिविर में एम्एफटीएल (चल प्रयोगशाला) के माध्यम से जन जागरूकता भी की गयी उक्त शिविर में व्यापार संघ से राजेंद्र परिहार अध्यक्ष,चम्पालाल धारीवाल खाद्य तेल व्यापार संघ अध्यक्ष,धर्मेंद्र भंडारी सचिव,प्रकाश टांटिया पूर्व डायरेक्टर,चंद्र प्रकाश मूथा सचिव खाद्य तेल व्यापार संघ,घेवर चंद नाहटा संघठन मन्त्री,अभिशेक लोहिया सह सचिव ने सहयोग प्रदान किया। विभाग की तरफ से रजनीश शर्मा, विजय कँवर, रेवत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं उत्तम चंद मेहता सहायक प्रशाशनिक अधिकारी ने कैंप का संचालन किया।

error: Content is protected !!