जनता स्वीट होम नई सड़क ब्रांच पर काउंटर में रखी राजभोग मिठाई के रस में मक्खियां डूबी मिली
जोधपुर। शहर का सबसे पुरानी और जानी पहचानी मिठाई की दुकान पर आपको क्या परोसा जा रहा है ये आपने कभी सोचा नहीं होगा। अपने आप को बड़ा ब्रांड बताने वाली जनता स्वीट होम पर जब मिठाई लेने गए तो वहा पर रखे मिठाई के काउंटर में कई तरह की मिठाइयां रखी हुई थी जब हमारी नजर काउंटर के अंदर रखी राजभोग की मिठाई पर पड़ी तो हम हैरान रह गए मिठाई के रस में मरी हुई मक्खियां पड़ी मिली ये देखकर हमने काउंटर में रखी उस मिठाई का विडियो बनाया जिसके फुटेज हमारे पास उपलब्ध है।
अब आप खुद सोच ले हम अच्छी और साफ सुथरी दुकान पर सिर्फ इसलिए जाते है कि वहां अच्छी और स्वास्थ्य वर्धक मिठाई मिले लेकिन ऊंची कीमत देने के बावजूद हमें गंदी और मक्खियों के रस में डूबी मिठाई खानी पड़ रही है आम जनता इससे अनभिज्ञ है लेकिन हमें अपने स्वास्थ्य की परवाह हमे खुद करनी होगी सिर्फ ब्रांड देखकर आंखे बंद करके ऐसे ही मिठाई नहीं खरीदे। साथ ही हमे जनता स्वीट होम पर अन्य कई अनियमितताएं मिली उन सभी की पुष्टि करने बाद ही हम अपनी दूसरी खबर प्रकाशित करेंगे साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को भी समय समय इनकी जांच करते रहना चाहिए।