शांतिपुरा बाजार में बहते हुए पानी की समस्या को लेकर विधायक भंसाली ने कहा जल्द होगा समाधान

शांतिपुरा बाजार की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान हेतू नगर निगम आयुक्त और विधायक अतुल भंसाली ने दिया भरोसा, व्यापारियों में जगी जल्द समाधान की उम्मीद

जोधपुर। शांतिपुरा बाजार की चार प्रमुख समस्याओं (सीवरेज, रोड लाइट, स्पीड ब्रेकर और सफाई) पर शांतिपुरा व्यापारी सेवा संस्था द्वारा शुक्रवार को प्रशासनिक जन सुनवाई शिविर में शिकायत दर्ज कराने के बाद, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने त्वरित संज्ञान लिया है। संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने न केवल नगर निगम आयुक्त महोदय के समक्ष अपनी बात रखी, बल्कि क्षेत्र के विधायक अतुल भंसाली को भी इन समस्याओं से अवगत कराया, जिसके बाद तीन महीने के भीतर स्थायी कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

विधायक भंसाली ने दिया तीन महीने में स्थायी निवारण का आश्वासन

संस्था के अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा ने बताया कि हमने आज जन सुनवाई शिविर के साथ-साथ विधायक अतुल भंसाली से भी मुलाकात की और उन्हें सीवरेज के नारकीय हालात, अंधेरी सड़कों और ट्रैफिक के खतरे से अवगत कराया। विधायक अतुल भंसाली ने समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए, इस पर तत्काल कार्रवाई करने के साथ-साथ तीन महीने के भीतर-भीतर इन समस्याओं का स्थायी समाधान कराने की बात कही है।

निगम आयुक्त महोदय से 15 दिन की समय-सीमा में निस्तारण की अपील

शांतिपुरा व्यापारी सेवा संस्था ने नगर निगम आयुक्त महोदय के समक्ष अपनी प्रमुख समस्याओं को विस्तार से रखा जिसमें सीवरेज का गंदा पानी महावतों की मस्जिद से हाथीराम का ओडा तक सीवरेज का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्वास्थ्य और आवागमन बाधित हो रहा है।बाजार में दुर्घटना के बढ़ते खतरे के बावजूद, स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग लंबित है।अधिकांश रोड लाइटें बंद हैं, जिससे सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। बाजार में नियमित सफाई न होने से गंदगी और कचरे के ढेर लगे रहते हैं।

संस्था ने निगम आयुक्त से अपील की है कि विधायक भंसाली के आश्वासन के साथ-साथ, वे भी संबंधित विभागों को 15 दिन की निश्चित समय-सीमा में इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए तत्काल निर्देशित करें। व्यापारी सेवा संस्था ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम प्रशासन और विधायक अतुल भंसाली के संयुक्त प्रयासों से वर्षों से लंबित इन समस्याओं का अब शीघ्र और स्थायी समाधान हो जाएगा।