मेहरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माताजी के दर्शन के लिए क्या रहेगी व्यवस्था, किनको मिलेगा प्रवेश, पढ़े पूरी खबर

शराब साथ लाना, पीकर आने वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश नही होगा, पॉलिथीन बैग में प्रसाद लेकर आना रहेगा बैन, मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट प्रबन्धन व पुलिस प्रशासन की तरफ से रहेगी बेहतर व्यवस्थाए, महाराजा गज सिंह चामुंडा माता मंदिर में करेंगे पूजा

जोधपुर। मेहरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माताजी के मंदिर में सोमवार को आसोजी नवरात्रा का प्रारम्भ कुंभ स्थापना के साथ होगा। नवरात्रा में चामुंडा माता मंदिर में दर्शन की व्यवस्था प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी।

महाराजा गज सिंह करेंगे चामुंडा माताजी मंदिर में दर्शन व पूजा

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि सतवर्ती पाठ का संकल्प और थापना का मुहूर्त सुबह 12.05 से 12.53 बजे के बीच है। महाराजा गजसिंह व महारानी हेमलता राजे इस मुहूर्त के अनुसार मेहरानगढ़ के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन करेंगे।

प्रातः 7:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी चामुंडा माता के दर्शन की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी प्रशासन के सुझावानुसार प्रातः 7:00 जयपोल व फतेहपोल के द्वार दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे व शाम 5:00 बजे तक दर्शनों की व्यवस्था रहेगी। पूरे नवरात्रा के दौरान यही व्यवस्था रहेगी। जयपोल के बाहर से ही एक पंक्ति में लाईनों की व्यवस्था की गई जो मंदिर तक रहेगी तथा डी. एफ.एम.डी. गेट से ही जयपोल व फतेहपोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। पट्टे पर महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों के लिये आने-जाने की व्यवस्था की गई है वह वहीं से जायेगे और वहीं से आयेगे। इसी प्रकार पुरुषों एवं युवाओं के लिये सलीम कोट से होते हुए बसन्त सागर से आने-जाने की व्यवस्था की गई है।

मुहूर्त अनुसार होगी थापना

श्री चामुण्डा मंदिर के बसंत सागर के पास नौ वेदपाठी ब्राह्मण स्थापना 22 से 30 सितंबर तक दुर्गापाठ का वाचन करेंगे। नवरात्रा के अंतिम दिन से पूर्व होमाष्टमी की रात हवन प्रारंभ किया जायेगा जिसकी पूर्ण आहुति 1 अक्टूबर नवमी को प्रातः 11.15 से 11 . 50 बजे के बीच में महाराजा गजसिंह जी एवं महारानी हेमलता राज्ये द्वारा की जायेगी व महाराजा गज सिंह की तिलक आरती प्रातः 11. 51 से 12 .01 तक व नवमी को प्रातः 12.05 से 12.15 के बीच थापना जी के उत्थापना का मुहूर्त होगा।

महिला व पुरुषों के प्रसाद चढ़ाने की अलग -अलग व्यवस्था

दर्शन करने आने वाली महिलाओं के लिए नारियल बड़ा करने की व्यवस्था पट्ठे पर की गई है और पुरुषों के लिए बसंत सागर के पास की गई हैI मेहरानगढ़ म्यूजियम प्रबंधन व प्रशासन द्वारा यह अनुरोध है कि दर्शनार्थी अपने साथ पानी वाले नारियल के स्थान पर गोटे वाला प्रसाद लेकर आए जिससे उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं हो I व्यवस्था के तहत चामुंडा माता की मूर्ति का दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में परिक्रमा वर्जित रहेगी I

पॉलिथीन में प्रसाद लाना रहेगा बैन

 नवरात्रा के दौरान पॉलिथीन में प्रसाद लाना मना होगा साथ ही दर्शनार्थियों से अपील की है कि वह कैरी बैग ( हैंगिंग बैंग व थेले) इत्यादि अपने साथ नहीं लावे।

शराब पीकर आना व साथ लाने पर प्रवेश नहीं

प्रशासन के निर्देशानुसार नवरात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को शराब साथ लाने व शराब पीकर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम  मेहरानगढ़ दुर्ग में नवरात्रा के दौरान जयपोल से चामुंडा माताजी मंदिर परिसर तक अलग-अलग स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो विभिन्न स्थानों पर दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखेंगे। इसके साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जहां से महिला और पुरुष दर्शनार्थियों को दर्शन के निर्देश पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर दिए जाएंगे ।

पीने के पानी की सुविधा

दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी की प्याऊ की व्यवस्था जयपोल के बाहर डेढ कंगूरा पोल के पास, महिलाओं के लिए पट्ठे पर ,पुरुषों के लिए सलीम कोट मैदान पर की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली की व्यवस्था सभी स्थानों पर सुनिश्चित कर दी गई है तथा जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी जो पूरे 24 घंटे रहेगा और बिजली कर्मियों की नियुक्ति भी निर्देश अनुसार कर दी गई है । मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मी भी स्थान स्थान पर अपनी ड्यूटी देंगे तथा प्रशासन व पुलिस के कर्मचारियों के साथ सहयोग करेंगे ।

एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की रहेगी व्यवस्था

प्रशासन की ओर से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जा रही है जो जयपोल के बाहर तैनात रहेगी l मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की एंबुलेंस ऊपर पट्ठे पर तैनात रहेगी। चिकित्सा विभाग व मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की तरफ से डॉक्टर व कंपाउंडर नवरात्रा के दौरान सभी आवश्यक उपकरण एवं मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर लिफ्ट सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।