हरित भारत रिन्यूएबल एनर्जी एवं ईवी एक्सपो–2025 का आयोजन 21 नवंबर से

 जोधपुर बनेगा ग्रीन एनर्जी और ई-मोबिलिटी का हब

जोधपुर।।मिशन हरित भारत के अंतर्गत लघु उद्योग भारती की प्रेरणा से सोलर संगठन भारत जोधपुर सोलर सोसायटी और टीम हरित भारत के संयुक्त तत्वावधान में हरित भारत रिन्यूएबल एनर्जी एवं ईवी एक्सपो – 2025 का आयोजन 21 से 23 नवम्बर 2025 तक गांधी मैदान जोधपुर में किया जा रहा है। यह एक्सपो राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित होगा।

एक्सपो में होगी कई विशेषताए

इस तीन दिवसीय एक्सपो में भारत भर से लगभग 100 अग्रणी कंपनियाँ भाग ले रही है। सोलर इंडस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियाँ, ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) निर्माता कंपनियाँ, बैट्री, इन्वर्टर, ट्रांसफार्मर एवं मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनिया अन्य सहायक कम्पोनेंट उद्योग सहित कई कंपनियां होगी शामिल

पिछले वर्ष भी हासिल की कई उपलब्धिया

पिछले वर्ष जोधपुर में आयोजित इसी तरह के आयोजन में लगभग 20,000 विजिटर्स पहुँचे थे और करीब 10,000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे। उस आयोजन ने यह साबित किया कि जोधपुर ग्रीन एनर्जी और ईवी सेक्टर का उभरता हुआ केंद्र है।

इस बार होगा बड़ा आयोजन

इस वर्ष एक्सपो को CAIT, FORTI, BUVM, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जैसे प्रतिष्ठित संगठनों का समर्थन प्राप्त है। आयोजकों का अनुमान है कि इस बार 35,000 से अधिक विजिटर्स एक्सपो का हिस्सा बनेंगे। लगभग 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू होने की संभावना है। यह आयोजन Rising Rajasthan जैसे आयोजनों की तर्ज पर उद्योग जगत को बड़ा प्लेटफॉर्म देने जा रहा है। जहाँ Rising Rajasthan में लाखों करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे, वहीं हरित भारत एक्सपो – जोधपुर सोलर एवं ईवी सेक्टर में निवेश, उत्पादन, रोजगार और व्यापारिक अवसरों के नए अध्याय की शुरुआत करेगा।

ग्रीन एनर्जी मिशन को मिलेगा बढ़ावा

यह एक्सपो प्रधानमंत्री पीएम सूर्य घर योजना, पीएम कुसुम योजना और देश की ई-मोबिलिटी नीति को सीधे जनता और उद्योग जगत तक पहुँचाने का कार्य करेगा। इस आयोजन से स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्टार्टअप के नए अवसर मिलेंगे। राजस्थान सोलर हब के रूप में और मजबूत होगा।ईवी सेक्टर में निर्माण व सप्लाई चेन को बढ़ावा मिलेगा।

लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष महावीर चोपड़ा, सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द सिंधावा, जोधपुर सोलर सोसायटी के संरक्षक रामचन्द्र, ओमकार पुरीहित, अध्यक्ष लोकेश दाधीच, सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक अरोड़ा, टीम हरित भारत से अमित पर्नामी एवं जितेन्द्र गोयल इन सभी ने बताया कि यह आयोजन केवल एक बिजनेस एक्सपो नहीं बल्कि मिशन हरित भारत की दिशा में बड़ा कदम है। जोधपुर और राजस्थान आने वाले वर्षों में भारत की ग्रीन एनर्जी कैपिटल बनने की ओर अग्रसर हैं। इस एक्सपो से न सिर्फ 20,000 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश और बिजनेस अवसर उत्पन्न होंगे बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के रास्ते भी खुलेंगे। यह आयोजन भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता और स्वच्छ ऊर्जा भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाने वाला एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा।