खाद्य निरीक्षक रजनीश शर्मा और विजय कंवर की टीम की बड़ी कार्यवाही
जोधपुर। त्यौहारो की सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते है और जनता को मिलावटी सामग्री बेचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते है। लेकिन मिलावटखोरों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है और मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए रात दिन काम कर रहा है इसी के तहत चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। जोधपुर के सीएमएचओ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुर में भी हमारे सभी खाद्य निरीक्षक मिलावट को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे है और गुरुवार देर रात तक सांगरिया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रभा एजेंसी पर माखन वाला ब्रांड का हजारों लीटर घी बेचने के लिए रखा गया था। प्रथम दृष्टया ये घी नकली दिखाई दे रहा था इसी संभावना को देखते हुए वहां पर रखा 8900 लीटर घी को जब्त किया और सैंपल लिए गए है। इस फर्म का मालिक पिल्लई निवासी उमापति देवराजन है। लिए गए सैंपल को खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।