जसवंतपुरा पंचायत समिति पर भ्रष्टाचार का आरोप

मीडिया के पास प्रमाणित तथ्य हैं,फिर भी तथ्यहीन जांच क्यों ?

रानीवाड़ा / सुरेश राजपुरोहित – जालौर जिले की पंचायत समिति जसवंतपुरा के निकटवर्ती ग्राम पावटी के स्थानीय सामाजिक एवं सूचना विभाग के कार्यकर्ता भंवरलाल राजपुरोहित ने बताया कि जसवंतपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत डोरडा, कलापुरा, थूर, तातोल एवं चांदूर सहित कुल पांच ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, ठेकेदार एवं पंचायत समिति जसवंतपुरा के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इन कुल पांच ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग में सीसी सड़क खरंजा निर्माण ब्लॉक निर्माण, नाली निर्माण, सोकटां खड्डा, टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क एवं पिंक टॉयलेट सहित कई विकास कार्यों में ठेकेदार भ्रष्टाचार कर फायदा पहुंचाने एवं भ्रष्टाचार की नियत से ठेकेदार के परिवार, कुटुंब, रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी तरीके से मस्टरोल भरकर लाखों लाखों का भुगतान उठाया गया है जिसमें सात स्कूली बच्चे को भी शामिल किया गया हैं जबकि वो सभी बच्चे सरकारी एवं निजी स्कूलों में लगातार अध्ययनरत है । राज्य और केंद्र सरकारें प्रचार प्रसार के साथ से बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चला रही हैं कि बाल मजदूरी ना हो सकें और यहां पर सरकारी विभाग में ही बाल मजदूरी हो रही हैं । साथ ही ठेकेदार ने भी खुद मजदूर बनकर फर्जी मस्टरोल भरकर भुगतान उठाया गया है जबकि पंचायती राज विभाग में ठेकेदार एवं ठेका फर्म को सिर्फ मैटेरियल के भुगतान का ही प्रावधान जारी किया गया हैं जबकि यहां ठेकेदार खुद अपने व्यक्तिगत भुगतान उठा रहे हैं जिसकी सत्यापित दस्तावेज मीडिया के साथ शिकायतकर्ता ने संपर्क पोर्टल एवं जसवंतपुरा बीडीओ को लिखित शिकायत देने पर पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालय द्वारा गठित जांच कमिटी द्वारा जांच करवाई गई थी उन दोनों जांच कमिटियों ने ठेकेदार, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों एवं लोकसेवकों को फायदा एवं बचाव की नियत से जांच करके जांच रिपोर्ट में यह बताया गया कि कोई बाल श्रमिक नहीं मिला, जबकि परिवादी ने सारे प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध करवाए थे और बड़ी बात तो यह हैं कि वो सभी प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत एवं तहसील कार्यालय द्वारा जारी किए हुए है

सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है 

तहसील एवं पंचायत समिति जसवंतपुरा द्वारा गठित जांच कमिटी ने एकतरफा एवं दूषित जांच की गई है, अब उक्त मामले की निष्पक्ष जांच हेतु लोकायुक्त एवं उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करूंगा

भंवर राजपुरोहित

सामाजिक कार्यकर्ता, जसवंतपुरा