जोधपुर। 8 मील रोड स्थित हजरत हसन शहीद बाबा का उर्स कल रात को धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले उमेद चौक से रशीद मोहम्मद चीकू भाई के घर से चादर का पैदल काफिला रवाना हुआ जो कि मंडोर से होकर 8 मील स्थित दरगाह पहुंचा एवं हजरत हसन शहीद बाबा की मजार पर चादर पेश की गई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चादर का जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए वहीं इस पैदल काफिले में शामिल लोगो का जगह-जगह स्वागत किया गया एवं काफिले में शामिल लोगों के लिए नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
कल रात को नो बजे से दिल्ली के मशहूर कव्वाल रईस मियां की कव्वाली का कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं परसो सुबह कुल की रस्म अदा की जाएगी।