अजमेर खाद्य सुरक्षा दल की ताबड़तोड़ कार्यवाहीया जारी, बिना फूड लाइसेंस चल रही फैक्ट्री सीज़

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मोयल, राजेश कुमार त्रिपाठी, केसरी नंदन शर्मा, दीपक कुमार एवं राजेंद्र शर्मा की टीम ने की कार्यवाही

अजमेर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर डॉक्टर टी शुभमंगलऻ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगऻ के निर्देशों की अनुपालना में अजमेर जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत ब्यावर रोड स्थित श्री गोविंद उद्योग, ट्रांसपोर्ट नगर दोराई का निरीक्षण करने पर यह मसाला फैक्ट्री बिना लाइसेंस चलती हुई पाई गई। जहां पर मसाला पीसने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर मिर्च पाउडर और साबुत मिर्च का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नमूना लेने के पश्चात 5 क्विंटल मिर्च पाउडर तथा 3 क्विंटल साबुत मिर्च को मौके पर सीज किया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर रखे हुए कच्ची घानी सरसों तेल के 8 पीपॆ लगभग 120 किलो सरसों तेल का नमूना लेने के पश्चात उसको भी सीज किया गया। मौके पर ही फैक्ट्री को अनुज्ञा पत्र लेने हेतु एवं अग्रिम आदेशों तक कोई कार्य नहीं करने हेतु पाबंद किया गया। फैक्ट्री मालिक अंकेश खंडेलवाल को निर्देश दिए गए। दल द्वारा एक दूसरी कार्यवाही मेसर्स एमके साल्ट्स दौराई से काला नमक और सेंधा नमक के नमूने लिए गए नमूने लेने के बाद 500 किलो काला नमक और 120 किलोग्राम सेंधा नमक जांच रिपोर्ट आने तक सीज किए गए। खाद्य सुरक्षा दल द्वारा आज केंद्रीय बस स्टैण्ड, अजमेर पर संचालित कैंटीन और दुकानों का भी निरीक्षण किया साथ ही गुणवता जाँच हेतु नमूनीकरण भी किया गया।