जोधपुर। वार्ड 31 उत्तर के पार्षद हसन खान ने ईशहाकिया स्कूल के बाहर कब्जा कर दुकान बनाए जाने को लेकर निगम आयुक्त को अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर पत्र लिखा है।
पत्र ने हसन खान ने बताया कि वार्ड 31 में जमील अहमद पुत्र अब्दुल जलील ने इसहाकिया स्कूल के चौक में मुख्य सड़क पर कब्जा कर रातों रात एक अवैध दुकान का निर्माण कर लिया जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों द्वारा पहले भी की गई थी जिस पर नगर निगम ने उसे नोटिस भी जारी किया था। वार्ड सफाई निरीक्षक द्वारा भी निगम ने डी ओ भरकर दिया हुआ है। फिर भी उक्त व्यक्ति द्वारा लगातार काम जारी है और पक्का प्लास्टर करवाकर शटर भी लगवा दिया है। अतिक्रमी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके दुकान बनाई गई है इसलिए इस अवैध कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पत्र लिखा गया है।