अवैध घी के गोदाम पर मारा छापा, 3700 किलो घी किया जब्त

उदयपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पुलिस और डीएसटी संयुक्त कार्यवाही में ट्रांसपोर्ट नगर न्यू वैभव इंटरप्राइजेज नाम से चल रहे अवैध घी के गोदाम पर छापा मारा है पुलिस की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे गोदाम का निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न ब्रांड का घी रखा गया था खाद्य सुरक्षा टीम ने 3700 किलो घी को जब्त किया है। इस गोदाम में घी बनाने की सामग्री, रैपर खाली डिब्बे रखे हुए थे संभवतः यहां नकली घी बनाया जा रहा था। यहां से सिआ घी, श्री घी ब्रांड का घी बनाया जा रहा था। लिए गए सैंपल को जनस्वास्थ्य स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।