असदुद्दीन ओवैसी ने सीधा दिया है मुख्यमंत्री को चैलेंज, उनके क्षेत्र में आएंगे और करेंगे जनसंपर्क कब आयेंगे पढ़े पूरी खबर

जोधपुर। चुनाव में समय अब कम रहा है ऐसे में कई पार्टियां सक्रिय हो गई है इसी कड़ी में एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया जाने-माने फायर ब्रांड नेता असदुद्दीन ओवैसी 11 मार्च को जोधपुर आ रहे हैं और जोधपुर से चुनावी शंखनाद शुरू करेंगे।

सीएम के गढ़ में करेंगे जनसंपर्क

असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान में ताल ठोक दी है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने सीधा निशाना मुख्यमंत्री पर लगाया है क्योंकि जोधपुर मुख्यमंत्री का घर है यही से वो विधायक है एवं बंबा मोहल्ला मुख्यमंत्री का गढ़ है शुरू से ही यहां मुख्यमंत्री को एक तरफा वोट मिलता रहा है ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने इस क्षेत्र में अपना पहला कार्यक्रम एवं जनसंपर्क रखकर सीधे मुख्यमंत्री को चुनौती दी है असदुद्दीन ओवैसी जोधपुर में आते ही सबसे पहले बंबा मोहल्ला में जनसंपर्क करेंगे उसके बाद यहां पर जोहर की नमाज भी अदा करेंगे इस बीच जैसे ही ये खबर मिली है क्षेत्र में सरगर्मियां शुरू हो चुकी है एवं लोगों में उत्साह भी दिखाई दे रहा है इससे साफ जाहिर है कि असदुद्दीन ओवैसी मुख्यमंत्री के गढ़ में आकर चुनौती देने को तैयार है।

तीन जगह पर होंगे कार्यक्रम

असदुद्दीन ओवैसी सबसे पहले जोधपुर आएंगे एवं 12.30 पर जोधपुर में बंबा मोहल्ला में जनसंपर्क करेंगे उसके बाद दोपहर की जोहर नमाज़ यहीं पर अदा करेंगे एवं उसके बाद अपनी निजी गाड़ी से बालोतरा जाएंगे बालोतरा में शाम 6.30 बजे जनसंपर्क एवं स्वागत कार्यक्रम रहेगा उसके बाद बाड़मेर में सोडियार दरगाह में जाकर चादर पेश करेंगे इस एक दिन के कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!