जोधपुर। रोटरी क्लब आफ जोधपुर संस्कार और रोटी क्लब आफ जोधपुर गरिमा ने दोनों क्लबों ने मिलकर होली का रंग डे का कार्यक्रम यिा। जिसमें रोटीर मेम्ब्र व परिवार और दोनों के 600 लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम पाल रोड़ स्थित पलाश बाग में किया गया। बहुत सारे गैम्स और इनामों की बौछार थी। उसमें लक्की ड्राॅ में डायमण्ड अंगूठी, इलैक्ट्रिक स्कूटर जैसे ईनाम शामिल थे रोटरी क्लब आफ जोधपुर संस्कार की अध्यक्ष कल्पना चैहान और सचिव पूजा जैन रोटी क्ल्ब आफ गरिमा की अध्यक्ष टीना लड्डा व सचिव विदिता बाहेती ने बताया कि यह फंडराईजिंग कार्यक्रम था। जो भी इस कार्यक्रम के माध्यम से राशि प्राप्त होगी उसे सरकारी स्कूल और अस्पताल में सहयोग किया जायेगा।