जोधपुर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार रविवार को टीपू सुल्तान सेवा संस्थान जोधपुर की टीम द्वारा असहाय लोगों मे खाना तक्सीम किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सरफराज खान, प्रदेश महासचिव नौशाद अंसारी, प्रदेश सचिव मोहम्मद अल्ताफ, प्रदेश प्रभारी शेरखान, जोधपुर जिलाध्यक्ष सरफुद्दीन मसूदी, जिला महासचिव एजाज अली, महिला जिलाध्यक्ष शहनाज गोरी, जिला सचिव साजिद मसूदी, जिला सचिव तोसिफ, संभाग महासचिव शहनाज, समाजसेवी महाराजा बैंड रयाज खान मुल्लाजी, महबूब गोरी, अनीस अहमद, व पूरी टीम ने मिलकर सहयोग किया जिससे मानवता के लिए काम किया जा सके
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान पिछले कई वर्षो से मानवता के लिए काम करते आया है समाज में गरीब तबके और जरूरतमंद लोगो को हमेशा से ही सहायता करते आया है और ये संगठन हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहता है।