लॉस्ट फिल्म में मुख्य किरदारों में से एक, जी 5 पर हुई है रिलीज, मिल रहा है जनता का अच्छा रेस्पॉन्स
महका संसार/इम्तियाज़ अहमद
मुंबई/जोधपुर। सबसे चर्चित ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज हुई है लॉस्ट फिल्म, प्रसिद्ध अभिनेत्री यामी गौतम इस फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभा रही है साथ ही पंकज कपूर यामी गौतम के पिताजी का रोल कर रहे है इस फिल्म में मुख्य किरदारों में से एक किरदार है नमिता का, जो जोधपुर की हनी जैन ने बखूबी निभाया है अपने किरदार को बखूबी निभाने के कारण फिल्म जगत में हनी के अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है।
कॉलेज समय से ही एक्टिंग में थी रुचि
हनी कॉलेज लाइफ से एक्टिंग में रुचि रखती थीं कॉलेज में आयोजित होने वाली कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया था और उसके बाद से ही लगातार अभिनय के क्षेत्र में काम करने के लिए समर्पित हो गई थी हनी कभी रुकी नही और लगातार कुछ ना कुछ कर रही थी जिससे बॉलीवुड में एंट्री मिल सके एवं मेहनत और लगन के चलते एक न एक दिन सफलता मिल ही जाती है और वो दिन आ गया था और हनी ने जोगीमलंग द्वारा आयोजित एक ऑडिशन में हिस्सा लिया था और जोगीमलंग ने लॉस्ट फिल्म के ऑडिशन के बारे के बताया था उस ऑडिशन के बाद हनी का लॉस्ट फिल्म के लिए चयन किया गया।
साथ ही हनी ने अभिनय के साथ साथ पहले मुंबई, पुणे और विदेशी बैंको में भी काम किया था लेकिन अंतिम लक्ष्य बॉलीवुड में काम करना था और इस मंजिल की शुरुआत लॉस्ट फिल्म से शुरू हो चुकी है।
विद्या और कंगना को मानती है अपना आइडियल
हनी जैन से महका संसार से बात करते हुए बताया कि मेरी फैवरेट अभिनेत्री विद्या बालन और कंगना रणावत है और उनकी अदाकारी से बहुत प्रभावित भी हुं अब केरियर की शुरुआत हो चुकी है तो उन्ही की तरह आगे काम करना चाहूंगी एवं जल्द ही कई फिल्मों में दर्शक मुझे देखेंगे।
फिल्म में हनी के काम को बहुत सराहा गया है
फिल्म में यामी गौतम मुख्य किरदार है और एक पत्रकार की भूमिका अदा कर रही है जिसमे एक लड़का ईशान घर से गायब हो जाता है और वह उसकी तलाश में लग जाती है गायब हुआ लड़का ईशान की बहन की भूमिका हनी निभा रही है उसमे किरदार का नाम नमिता है नमिता शादी शुदा गृहस्थी वाली महिला है जो अपने भाई के गुम होने से परेशान है और पति की यातनाओं से भी दुखी है चंचल और चुलबुली सी दिखने वाली हनी के लिए ये किरदार निभाना आसान नहीं था लेकिन हनी ने अपने किरदार में घुसकर जिस तरह का अभिनय दिखाया है उससे यही लगाता है कि अब हनी रुकेगी नही और लगातार नई ऊंचाईयां छूने वाली है ये जोधपुर के लिए बड़े गर्व की बात है कि जोधपुर की बेटी अपने अभिनय से देश विदेश में पहचान बना रही है।
आगे भी कई वेब सीरीज और फिल्म में नजर आएगी हनी
हनी के फिल्म जगत की शुरुआत हो चुकी है और लॉस्ट फिल्म के साथ ही अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है पहली ही फिल्म में लॉस्ट फिल्म में हनी के अभिनय की तारीफ की जा रही है इसी के चलते अब हनी के लिए आगे का सफर शुरू हो चुका है और आने वाले समय में कई वेब सीरीज और फिल्मों ने नजर आएगी।