जोधपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर आयुक्त पुखराज सेन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मिलावटी मिर्च मशाले की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मैसर्स चाण्डक एंटरप्राइजेज व कानमाल किशनगोपाल शॉप से मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए तथा मैसर्स चाण्डक एंटरप्राइजेज पर 298 किलोग्राम मिर्च पाउडर को मिलावटी होने के संदेह पर जब्त किया गया। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रजनीश शर्मा, रेवत सिंह, किशनाराम कड़वासरा व सुरेश कुमार माली की टीम ने आवश्यक कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही में लिए गए सैंपल खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।