देशवाली विकास बोर्ड के जयपुर जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी

जयपुर/ मानसरोवर निवासी रफीक अहमद देशवाली को देशवाली विकास बोर्ड शोध संस्थान अजमेर के द्वारा जयपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है रफीक को समाज के विकास के लिए नियुक्त किया गया है। इस खुशी के मौके पर दूदू में नबी मौहम्मद गौड़ के नेतृत्व में उपस्थित समाजबंधुओ द्वारा इनका जयपुर जाते समय स्वागत किया जिसके लिए रफीक मोहम्मद ने सबका आभार व्यक्त किया ,साथ ही दी हुई ज़िम्मेदारी के लिए अपने काम को बख़ूबी अंजाम देने की बात कही।

इस दौरान एडवोकेट ताज मोहम्मद रंगरेज, हाजी डॉ इश्तियाक अहमद, हाजी ताज मोहम्मद मंसुरी, रज्जाक मोहम्मद भाटी, सलीम मोहम्मद चौहान, फिरोज मोहम्मद बरबरा, वसीम रंगरेज, फारुख चौहान, इकराम तंवर, लतीफ़ चौहान मोहम्मद यूनुस मंसूरी, मोहम्मद सोनू मंसुरी, इनायत रंगरेज , देशवाली पंचायत चौरासी के आरीफ खान, अल्ताफ, खान एड निज़ाम खान जयपुर,आमीन मोजमाबाद सहित आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!