पत्रकार सुरक्षा कानून पर विधानसभा को घेरा, भारी पुलिस बल के बीच कैबिनेट मंत्री बीच सड़क पर मिलने पहुंचे

जयपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने जयपुर पहुंचे प्रदेश के पत्रकारों से राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बीच सड़क मिलने पहुंचे।और कांग्रेस सरकार की चुनावी घोषणा में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की घोषणा को गंभीरता से लेकर लागू करने की बात कही। पिंक सिटी प्रेस क्लब से करीब साढ़े 10 बजे सैकड़ों पत्रकारों ने विधानसभा कूच कर कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी पर जमकर नारेबाजी की।

विधानसभा को घेरकर पत्रकारों को रोका

मुख्यमंत्री के जोधपुर दौरे को देखते हुए जयपुर पुलिस ने भारी पुलिस व्यवस्था के बीच पत्रकारों को विधानसभा से काफी पहले रोक लिया। आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ एवं पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा के प्रतिनिधि मंडल को सरकार ने विधानसभा में वार्ता के लिए बुलाया। पत्रकार नेताओं के साथ कुछ देर बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पत्रकारों से मिलने बीच सड़क पर बैठे पत्रकारों से मिलने पहुंचे। और आंदोलनकारी पत्रकारों से वार्ता की। और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांगों को मांग पत्र सौंपकर पत्रकार एकता जिंदाबाद की नारेबाजी की।

मैं भी सड़क का आदमी, मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाएंगे

मंत्री खाचरियावास ने पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए खुद को सड़क छाप नेता बताया। और कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में लिखी हर बात सरकारी कानून बनना चाहिए। लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा पर कानून बनाया जाना चाहिए। इसके लिए जिम्मेदार विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है। उन तक पत्रकारों की यह वाजिब मांग पहुंचाने का वादा करता हूं।

जोधपुर से भी पहुंचे कई पदाधिकारी

आईएफडब्ल्यूजे यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश के सभी जिलों से करीब ढाई सौ से तीन सौ पत्रकार जयपुर विधानसभा घेराव को पहुंचे। वहीं जोधपुर शहर से जोधपुर प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ मोईन ऊल हक, सदस्य लक्ष्मण मोतीवाल, आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष डॉ के आर गोदारा , महासचिव सुभाष सिंह चौहान सहित देचू, बिलाड़ा, ओसियां ग्रामीण से कई पत्रकारों ने शिरकत की। जैसलमेर से मान सिंह देवड़ा, पोकरन पत्रकार संघ के अघ्यक्ष जुगल किशोर बिस्सा, सावलदान, कपिल नागौरा, कुलदीप छंगाणी, पारस माली, अखिलेश दवे, स्वरूप छायण सहित परमाणु नगरी के कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।