खेतलाजी मेले में हुआ हॉर्स शो का आयोजन,विदेशी पर्यटकों ने भी उठाया हॉर्स शो का आनंद

देसूरी। क्षेत्र के सबसे बड़े देवस्थान श्री सोनाणा खेतलाजी नवीधाम सारंगवास के आयोजित 49 वे दो दिवसीय भव्य लक्खी मेले में, श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सारंगवास द्वारा गोडवाड महोत्सव की तर्ज पर हॉर्स शो का आयोजन किया गया। हॉर्स शो में क्षेत्र के सम्पूर्ण गोड़वाड क्षेत्र के अश्व पालक अपने घोड़े लेकर आए एवं हिस्सा लिया। घुड़ दौड़ में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अश्वो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अश्व डांस के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन। ज्ञात रहे की वर्ष 2008 में खेतलाजी मेले के पर्व पर पाली जिले के तत्कालीन जिला कलेक्टर डॉ पृथ्वीराज ने श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी द्वारा प्रथम गोडवाड महोत्सव का आयोजन किया था। गोडवाड महोत्सव ने देश विदेश में भी ख्याति पाई थी। वर्ष 2016 से गोडवाड महोत्सव का आयोजन नही हो पाया था। गोडवाड महोत्सव पुनः शुरू हो इस मायने से ट्रस्ट कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हॉर्स शो का आयोजन किया गया। जिसमे खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष गणपत सिंह बालराई,आना सरपंच रेखा जणवा सहित जनप्रतिनिधि रहे मंच पर मौजूद तो वही दर्शक दीर्घा में हजारों की संख्या मे दर्शक रहे बड़े उत्साह के साथ मौजूद।