रविवार को होगा वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ की जीवनी पर नाटिका का मंचन

बीजेएस कॉलोनी मोहन नगर ए सेक्टर जोगमाया मंदिर परिसर में स्थित राजपूत सभा भवन में होगा रंगारंग आयोजन

जोधपुर। अदितिस सिल्वर बैल्स स्कूल मोहन नगर बी सेक्टर पावटा बी रोड बीजेएस कॉलोनी की मेजबानी में आगामी 26 मार्च 2023 को रंगारंग वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ के शौर्य एवं अदम्य साहस से सराबोर उनकी जीवनी पर नाटिका का मंचन किया जाएगा। स्कूल के विद्यार्थी नाटिका का मंचन करेंगे।

अदितिस सिल्वर बैल्स स्कूल की निदेशक अदिति राठौड़ ने गुरुवार को स्कूल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि स्कूल में नियमित रूप से शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। नियमित अध्ययन के साथ वर्षभर विभिन्न कक्षाओं के बच्चे सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लेते हैं। इस वर्ष स्कूल के कक्षा प्रथम से चतुर्थ कक्षा के बच्चे वार्षिकोत्सव में एक एतिहासिक नाटिका का मंचन करेंगे। यह नाटिका पूर्ण रूप से वीर सपूत वीर शिरोमणी दुर्गादास जी राठौड़ की जीवनी पर आधारित होगी। इस दौरान साउंड एण्ड लाइट शो के जरिये प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ वार्षिकोत्सव में अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें विद्यार्थियों के साथ अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहेगे। इस दौरान जोधपुर के सांसद एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे। बीजेएस कॉलोनी मोहन नगर ए सेक्टर जोगमाया मंदिर परिसर में स्थित सभा भवन में यह कार्यक्रम शाम 5.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया। रंगारंग समारोह और नाटिका का मंचन युवती, दी रजवाड़ी कलेक्शंस और मनोहर पुस्तक भण्डार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।