छात्र छात्राओं को कानून के बारे में दी जानकारी

दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी

जयपुर। एडिशनल कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन पर और निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व मे ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत निर्भया स्क्वायड की टीम मनचलों पर कार्रवाई के साथ अब शहर की निजी और सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं को कानून के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है। निर्भया टीम की सब इंस्पेक्टर इंद्रा अहलावत और स्पेशल टीम की कॉन्स्टेबल विमला ने जयपुर कमिश्नरेट के करधनी थाना क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरवाली ढाडी हाथोज में छात्राओं को पोक्सो एक्ट, यातायात नियम, रोड सेफ्टी के कानून के बारे में जानकारी दी। जब निर्भया स्क्वायड की टीम ग्रामीण परिवेश की स्कूलों में पहुंची तो छात्र-छात्राएं पुलिस से मिलकर बहुत खुश हुई। सब इंस्पेक्टर अहलावत ने सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं को बताया कि 18 साल की उम्र के बाद लाइसेंस बना कर ही वाहन चलाएं। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर ₹5000 का जुर्माना है। रोड पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें,चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। यातायात नियमों के साथ ही रोड सेफ्टी के बारे में भी जानकारी दी। स्पेशल टीम की विमलाने छात्र छात्राओं को बताया कि इस समय नाबालिक बच्चियों और महिलाओं के साथ कई प्रकार के अत्याचार हो रहे हैं। कई महिलाएं बदनामी के डर से बातों को दबा कर रखती है जिससे उनको न्याय नहीं मिलता है। इस प्रकार की बातों को दबाकर ना रखें या तो नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें या फिर निर्भया स्क्वायड नीली वर्दी की टीम से संपर्क करें। और बताया कि पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मोबाइल का प्रयोग ना करें, मोबाइल से ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़ते जा रहे हैं, अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दें और ना ही मोबाइल नंबर के ओटीपी अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं। साथ ही पुलिस कंट्रोल100,112, निर्भया सेल1090, और साइबर सेल इन नंबर पर सूचना करें। 1090 पर सूचना करने 1930पर नीली वर्दी में तैनात निर्भया स्क्वायड की टीम तत्परता से आपके पास पहुंचेगी। छात्र-छात्राओं के बीच नीली वर्दी की निर्भया स्क्वायर टीम व लाइव न्यूज नाउ के प्रधान संपादक शत्रुंजय कुमार सिंह को देख बच्चे बहुत खुश हुए।