अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन की तैयारिया जोरो पर, पोस्टर का हुआ विमोचन

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती व जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने पर 26,27 व 28 मई-2023 को जोधपुर में जुटेंगे देश-विदेश के आर्य सन्यासी

जोधपुर।आर्य वीर दल व आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 28 मई-2023 तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन रविवार को हाईकोर्ट कॉलोनी सेनापति भवन क्षेत्र स्थित कर्मवीर रामसिंह आर्य स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुआ। विमोचन आर्य वीर दल राजस्थान के अध्यक्ष चांदमल आर्य ने किया।

आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य ने बताया कि महान समाज सुधारक व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती व जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 26 मई से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन जोधपुर में होगा। इसमें राजस्थान के साथ देश के अन्य राज्यों व गुरूकुलों के साथ अमेरिका, कनाड़ा, जर्मनी, दक्षिण अफ्रिका, आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से बड़ी संख्या में आर्य सन्यासी जोधपुर पहुंचेंगे। महामंत्री जितेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश की देखरेख में पहली बार जोधपुर की धरती पर महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर महासम्मेलन होने जा रहा है। आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान, मिशन आर्यवृत के संयोजक व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश को बनाया गया है। आर्य सम्मेलन के पोस्टर विमोचन के दौरान कोषाध्यक्ष मदनगोपाल आर्य, डॉ. लक्ष्मण सिंह, गजेसिंह भाटी, गणपत सिंह, पीएस शेखावत, द्वारका प्रसाद, कुलदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।