जोधपुर। बी.जे.एस.कॉलोनी के श्री वीर दुर्गादास पार्क में स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह कालवी की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,आयोजनकर्ता सुमेर सिंह भडाना ने आए हुए सभी रक्तवीरों को धन्यवाद दिया और स्मृति स्वरूप सभी रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट किया,अशोक सिंह शेखावत ने बताया की स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह कालवी साहब हमारे लिये आदर्श थे,तथा हमारे समाज के मुख्य स्तंभ थे और 36 कौम के कोहीनूर थे इस शिविर में सवाई सिंह भाटी,रविपाल सिंह संरेचा,हड़मान सिंह खींची,भूपेंद्र सिंह नरुका, करण सिंह बुचेटी, विरेंद्र सिंह गोटन, जीवन सिंह भांडू,आसुतोष शर्मा, अनिस वैष्णव,शोएब खान,, बंटी बिदावत, रणजीत सिंह ज्याणी, के.पी. मुंडीयार,दुश्यंत सिंह, डी. पी.सिंह, ईश्वर सिंह,संजय प्रजापत,दिनेश चौहान आदि उपस्थित थेlइस रक्तदान शिविर में 250 यूनिट रक्तदान किया गया इस शिविर में उमेद हॉस्पिटल जोधपुर, अंबिका हॉस्पिटल( ब्लड बैंक)जोधपुर की टीम ने सहयोग दिया।