राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के द्वारा अलीशेर खाँन को ग्रेटर वार्ड नः 29 का अध्यक्ष नियुक्ति किया

दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी

जयपुर।  प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के कोषाघ्क्ष सीताराम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिह जादौऩ पार्षद वार्ड 29 ग्रेटर लियाकत खाँन ने अलीशेर खाँन को वार्ड 29 ग्रेटर में वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया।वहीँ काँग्रेस टीम व अन्य शुभ चिंतकों ने अलीशेर खाँन को माला पहनाकर बधाई दी।

error: Content is protected !!