राजस्थानी थीम एवं संस्कृति में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर हुआ रेडिसन जोधपुर
जोधपुर। आजकल के युवाओं में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने का अंदाज़ धीरे-धीरे बदल रहा है, पुराने जमाने की तरह भी अब आप देख सकते हैं कि हर शादी का थीम भी बदल रहा है ! अगर कोई राजस्थान का रहने वाला है तो वह पंजाबी संस्कृति में शादी करना चाहता है, अगर कोई पंजाब का रहने वाला है तो वह गुजराती या मराठी संस्कृति एवं परंपराओं में आकर शादी करना चाह रहा है इस तरह से पूरे भारतवर्ष में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए नए-नए एवेन्यू युवाओं की पहली पसंद बन रही है, उसी क्रम में राजस्थान के सबसे लोकप्रिय जोधपुर का रेडिसन होटल सामने आया है। हर साल शादी के सीजन में हमारे यहां पर हजारों कपल रहने आते हैं एवं वे हमारे सभी सुविधाओं के साथ-साथ हमारे होटल के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं एवं कईयों ने तो एडवांस में डेट फिक्स कर बुकिंग भी करा लेते हैं। कई ऐसे भी हमारे गेस्ट होते हैं जो अपने किसी रिश्तेदार एवं दोस्तों के लिए रेडिसन जोधपुर को देखने आते हैं एवं “परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस” का खिताब भी हमें दे जाते हैं।
रेडिसन जोधपुर राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक है, यहां पर प्रोफेशनल स्टाफ के साथ साथ इंडिया के टॉप इवेंट मैनेजमेंट सर्विस दी जाती है जिसके तहत हर एक इवेंट को बहुत ही खास बनाया जाता है ताकि जो हमारे कस्टमर है उनको सर्वश्रेष्ठ सर्विस दी जाए एवं उनके जीवन के इस खास पल को बहुत ही रोमांचक और यादगार बनाया जा सके। हमारे कर्मचारियों में हर संस्कृति एवं परंपराओं में पारंगत हासिल किए हुए लोग मौजूद हैं जो भारत के हर संस्कृति एवं परंपराओं में शादियों के थीम को डिजाइन करते हैं एवं उन सभी सांस्कृतिक रीति-रिवाजों को फॉलो कर शादियां कराते हैं। हमारे यहां पर सांस्कृतिक शादियों में राजस्थानी, गुजराती, मराठी, मारवाड़ी, पंजाबी, हिमाचली, गढ़वाली, बंगाली एवं कश्मीरी शादी के अलावा वेस्टर्न संस्कृति एवं अरेबियन परंपराओं से भी आधुनिक शादियों के थीम को डिजाइन कर लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर का बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन सर्विस प्रस्तुत की जाती है।
डेस्टिनेशन वेडिंग में खानपान एवं लिबास एक अहम योगदान करता है इसीलिए हमारे जो सपोर्टिंग स्टाफ है उसमें कई ऐसे प्रोफेशनल्स लोग हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई दशकों तक अपनी सेवा दी है एवं दुनिया के विभिन्न होटलों और टूरिस्ट प्लेस में काम कर राजस्थान आए हैं और रेडिसन में अपनी सेवा दे रहे हैं। भारत के विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व्यंजनों एवं परंपराओं के साथ भोजन की अनगिनत रेसिपी बनाई गई है जो हर वेडिंग थीम के अलग-अलग बनाई गई है जो हमारे ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है।
रेडिसन जोधपुर को पेलेसियल लुक में सजाया गया है जो कि राजघराने एवं राज महल का एक प्रतिबिंब है, यहां पर अतिथियों के लिए 96 कमरे हैं जिसमें 66 सुपीरियर कमरे एवं 21 जूनियर सुइट, 4 एक्स्ट्रा लार्ज सुइट,2- वन बेडरूम सुइट, 2- दो बैडरूम सुइट, एक प्रेसीडेंशियल सुइट उपलब्ध है। यहां के वेडिंग हॉल में लगभग 12 सौ अतिथियों के साथ बड़ी-बड़ी शादियां को मैनेज किया गया है। पिछले वर्ष 2022 में ही 100 से अधिक शादियां यहां पर हुई है। रेडिसन जोधपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अनेकों पुरस्कार प्राप्त हुए हैं एवं जोधपुर के अंदर नंबर वन डेस्टिनेशन वेडिंग का दर्जा प्राप्त है। गेस्ट यहां पर अपने वेडिंग के लिए 2 दिन के लिए पूरा होटल बुक करते हैं वहीं पर होटल का पूरा प्रयास रहता है कि वे इस होटल में उपस्थित सभी अतिथि गणों को अपना सर्वश्रेष्ठ सर्विस देकर संतुष्ट कर सके।
रेडिसन जोधपुर हवाई अड्डे से महज 10 मिनट की दूरी पर है वही ट्रेन के माध्यम से जोधपुर स्टेशन आसानी से पहुंचा जा सकता है जो सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है। बुकिंग एवं अन्य जानकारी के लिए आप हमारा वेबसाइट विजिट कर सकते हैं या फिर आप हमें इस ados@rdjodhpur.in आईडी पर ईमेल भी कर सकते हैं और इस नंबर 9521278888 पर कॉल भी कर सकते हैं।
लेखक सौरभ ठाकुर रेडिसन जोधपुर के जनरल मैनेजर हैं, वे दो दशक से भी ऊपर अपनी सर्विस इस हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में दिया है एवं वे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के एक जाने-माने विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं।