सारा ने 6 वर्ष की उम्र में अपना पहला रोजा रखा, परिवार में खुशी का माहौल

जोधपुर। रमजान के मुबारक माह में खुदा की इबादत में बच्चे भी पिछे नहीं। वहीं जोधपुर की 6 वर्ष की सारा खान ने भूखे-प्यासा रहकर व अल्लाह की इबादत कर अपना पहला रोजा रखा। सारा खान के पहले रोजे रखने पर पूरे रिस्तेदारों में मिष्ठान वितरित की। वहीं सारा के मामा आमिर खान और शाहनवाज शेख ने खुशी जाहिर करते हुए उसे खर्ची दी। रमजान के महिने में सारा खान ने अपना पहला रोजा रखा दिनभर अल्लाह की इबादत की। उन्होंने बताया कि परिवार के साथ सुबह जल्दी उठकर सेहरी की व रोजा रखा व दिनभर पांच टाइम की नमाज अदा की। वहीं पहला रोजा रखने पर रिश्तेदारों को मिठाई बांटी। शाम को परिवार के साथ रोजा खोला।।

error: Content is protected !!