पत्रकार हितों के लिए हुआ मारवाड़ प्रेस क्लब का गठन, पत्रकारों की हर संभव समस्याओं का होगा समाधान

जोधपुर संभाग सहित अन्य जिलों के पत्रकार हितों के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब का गठन

राजीव गौड, सुनील दत्त, विक्रम दत्त, ललित परिहार, ललित सिंह, मनोज गिरी जैसे वरिष्ठ पत्रकारों की देखरेख में चलेगा संगठन निश्चित तौर पर पत्रकारों को मिलेगा फायदा।

पूरे मारवाड़ के पत्रकारों ने दिखाई रुचि

मारवाड़ प्रेस क्लब चुनाव में राजीव गौड़ अध्यक्ष, इम्तियाज अहमद सचिव,सुनील दत्त उपाध्यक्ष और चंद्र शेखर व्यास चुने गए कोषाध्यक्ष,विक्रम दत्त संगठन सचिव जबकि गिरीश दाधीच और मनोज गिरी चुने गए संयुक्त सचिव, ललित परिहार, ललित सिंह बडगूजर,जितेंद्र दवे, माधव सिंह मेहरू और मनीष दाधीच चुने गए कार्यकारिणी सदस्य

जोधपुर। मारवाड़ के पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से मारवाड़ प्रेस क्लब का गठन विधि विधान से करने के साथ नियमानुसार सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठन करने के साथ साधारण सदस्य भी बनाए गए और विधि वत रुप से पंजीकरण भी कराया गया।

जोधपुर संभाग(जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर जालौर सिरोही पाली) और आसपास के जिलों के रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, रेडियो, एजेंसी और डिजिटल मीडिया कर्मियों और पत्रकारों के उत्थान और विकास से लेकर उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के प्रयासों के अलावा उनके और उनके परिवार के स्वस्थ मनोरंजन के अलावा स्वास्थ्य,सामाजिक और सांस्कृतिक आधार के साथ-साथ विभिन्न शिविरों के आयोजनों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर विशिष्ट आयोजन करते हुए लाभ दिलाने के उद्देश्य से मारवाड़ प्रेस क्लब का गठन सर्व समिति से करने के साथ साधारण सदस्यों का भी मनोनयन किया गया।

सर्वसम्मति से संपन्न हुए मारवाड़ प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष राजीव गौड़,उपाध्यक्ष सुनील दत्त,सचिव इम्तियाज अहमद,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास को निर्वाचित करने के साथ संयुक्त सचिव पद पर गिरीश शर्माऔर मनोज गिरी के अलावा संगठन मंत्री के रूप में विक्रम दत्त चुने गए जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ललित परिहार,ललित सिंह बडगूजर,जितेंद्र दवे,माधव सिंह मेहरू और मनीष दाधीच चुने गए।इसी तरह साधारण सदस्यों के रूप में भवानी सिंह गहलोत,हेमंत लालवानी,श्रवण उपाध्याय,नवनीत सांखी, मुमताज अली,दीपक सिंह निर्वाण,गुंजन व्यास,संजय गहलोत,अब्दुल साजिद,मोहम्मद आशिक,मोहम्मद साजिद,राहुल शर्मा,खेमसिंह,मोहित हेड़ामो.अशरफ,धर्मेंद्र सिंह सोलंकी,इंद्र सिंह गहलोत,ललिता व्यास, भुवनेश गिरी,नावेद मोदी और सत्येंद्र राजपुरोहित को चुना गया।