कहीं आपके साथ की सीट पर ट्रेन में कोई चोर तो नही है, सीट बुक करवाकर करते थे चोरी

जोधपुर। आप जब ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपके साथ कई यात्री भी यात्रा करते हैं लेकिन क्या आपको पता है चोर ट्रेन में चोरी करने के लिए कई तरीके अपनाते है वह पहले अपनी गैंग के साथ ट्रेन के वातानुकूलित कोचों में अलग-अलग रिजर्वेशन करवाते है और रात्रि में यात्रियों के सो जाने के बाद अटेची एवं बैग में से नकदी व गहने चोरी कर गैंग के सदस्य को अन्य कोच में भिजवा देते थे तथा अगले स्टेशन पर उतरकर गाड़ी किराया करवाकर उससे से फरार हो जाते थे। जीआरपी थाने के टीम ने अशोक कुमार कहार पुत्र राम अवतार कहार को गिरफ्तार किया है जो कि जिला पटना बिहार के रहने वाला है

इस तरह पुलिस में टीम बनाकर किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जीआरपी पूजा अवाना, प्रेम सिंह राजपुरोहित उपअधीक्षक जीआरपी द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया है इसके तहत थानाधिकारी जीआरपी जोधपुर महेश श्रीमाली के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया एवं वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और टीम ने अशोक कुमार पुत्र रामअवतार को पटना बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

नौ वर्ष से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार
9 वर्षों से फरार चल रहा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली के निर्देशन में एक टीम को तैयार किया गया जिसमें हेड कांस्टेबल हीरालाल, साइबर सेल से दीपेंद्र पाल सिंह, कॉन्स्टेबल भोमाराम, कॉन्स्टेबल जगदीश, की टीम ने साक्ष्य जुटाकर मुखबिर की सूचना से पटना बिहार से आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया जिसको जोधपुर लाया गया और कोर्ट में पेश किया जाएगा

error: Content is protected !!