पत्रकार पर फिर किया हमला, गुब्बा खाईवाल की खबर करने पर किया हमला

जोधपुर। शहर में गुब्बा खाईवाल का काम जोरो पर है शहर के हर क्षेत्र में खुले आम गुब्बा खाईवालो ने अपना अड्डा खोल कर रखा है जिसके कारण आस पास के लोग तो परेशान है ही साथ ही कई परिवार उजड़ चुके है पुलिस कार्यवाही करती नही और कई जगह तो पुलिस के नाक के नीचे गुब्बे का काम चल रहा है और अगर कोई पत्रकार इसका विरोध करता है तो इसके लिए या तो वे पत्रकार पर पैसे मांगने का आरोप लगा देते है और बात इससे भी नही बनती तो धमकी देते है और अगर फिर भी कोई सच्चाई के लिए लड़ता है तो उस पर हमला करवा दिया जाता है ऐसा हीं कुछ हुआ है पत्रकार हिमांशु सांगा के साथ, हिमांशु ने दी पुलिस में शिकायत

हाऊसिंग बोर्ड थाने में पत्रकार हिमांशु ने दी शिकायत

पत्रकार हिमांशु सांगा ने बताया कि पिछले दिनों मैने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में गुब्बा खाईवालो पर खबर की थी और पुलिस ने कार्यवाही भीं की थी इससे नाराज कुछ लोगो ने मुझ पर हमला करवा दिया पुलिस में दी शिकायत में हिमांशु ने बताया कि रविवार शाम को में विजय गार्डन, मारवाड़ अपार्टमेंट के पास दोस्तो के साथ बैठा था तभी बबलू आचार्य, मोंटू, रिंकू आचार्य, रईस खान और उनके साथ आठ नौ लोग एक साथ आए और हमला कर दिया हमले के बीच उन्हीं में से किसी ने सोने की चैन भी छीन ली और धमकियां दी और आगे और बड़ा हमला करने की चेतावनी दी।

मारवाड़ प्रेस क्लब से मांगी मदद

पत्रकार हिमांशु सांगा ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद से मदद मांगी इस पर मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गोड ने हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी से बात की और गलत करने वालो को सजा देने की बात की फोन पर वार्ता के बाद पुलिस हरकत में आई और थानाधिकारी ने कानून हाथ में लेने वालो को सजा देने की बात कही और पुलिस की एक टीम हमला करने वालो की तलाश में जुट गई।

इसके बाद पत्रकार हिमाशु सांगा ने मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि पत्रकार पर हुए हमले के बाद कोई संगठन साथ खड़ा है अन्यथा पहले सबसे पहले ही पत्रकार पर सवाल उठा कर किनारा कर लिया जाता था लेकिन आज ऐसे संगठन की बहुत आवश्यकता है जो पत्रकार पर इल्जाम लगाने के बजाय पत्रकार के साथ खड़ा रहे।

इसलिए ही आवश्यकता है पत्रकार सुरक्षा कानून की

आज पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी रिपोर्टिंग कर रहा है बहुत कम सैलरी में काम कर रहा है खतरे बहुत बढ़ गए है कई बार हमले हो चुके है कइयों ने अपनी जान भी गंवा दी है इसलिए सरकार तो तुरंत प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना चाहिए जिससे पत्रकारों पर हमले करने वालो को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

महका संसार चलाएगा गुब्बा खाईवाल करने वालो के खिलाफ अभियान 

महका संसार समाचार पत्र ने हमेशा जनहित के काम किया और गुब्बा, जुआ, सट्टा इतना फैल गया है कि कई परिवार उजड़ चुके है आदमी लालच में आकर अपने दिन भर की कमाई गुब्बे में लगाकर हार जाता है जिससे घर पर उसका परिवार इसका अंजाम भुगतता है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इसके लिए महका संसार लगातार अभियान चलाएगा।